नैशनल खेल प्रतियोगिता में जसनूर कौर ने स्वर्ण व भवजोत कौर ने जीता रजत पदक

नई दिल्ली (द स्टैलर न्यूज़)। शिक्षा विभाग के निर्देशों पर बच्चों का पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी रूझान बढ़ाने के लिए 65वीं स्कूल खेल प्रतियोगिताएं करवाई जा रही हैं। दिल्ली में आयोजित हुई 65वीं नैशनल स्कूल प्रतियोगिता में पंजाब की तरफ से खेलने गई मोहाली की जसनूर व लुधियाना की भवजोत कौर ने पंजाब का नाम रोशन किया है।

Advertisements

 

जानकारी देते हुए जिला स्विंमिंग कोच जोनी भाटिया ने बताया कि अंडर-14 लड़कियों में बटरफ्लाई 50मीटर में जसनूर कौर ने स्वर्ण पदक हासिल किया है जबकि अंडर-19 प्रतियोगिता में सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्मार्ट स्कूल लुधियाना की भवजोत कौर ने 50 मीटर बैक स्ट्राक में रजत पदक हासिल करके पंजाब का नाम राष्ट्रीय स्तर पर चमकाया है। कोच जोनी ने कहा कि जसनूर ने अपना पुराना रिकार्ड (00.30.80 सैकेंड) तोडक़र एक नया रिकार्ड (00.30.16 सैकेंड) बनाया है।

उन्होंने विजेता खिलाडिय़ों के शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में भी उमदा प्रदर्शन करके आगे बढ़ते रहने की बात कही। इस अवसर पर जनरल मैनेजर पंजाब स्विंमिंग टीम रेगविंदर भाटिया, कमलजोत कौर तथा टीम इंचार्ज सुजाता पटियाल व पूजा रानी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here