गुस्साए किसानों ने टांडा-अमृतसर हाईवे किया जाम, सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

टांडा/होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। सांझा किसान संघर्ष कमेटी बेट क्षेत्र के किसानों की तरफ से पंजाब सरकार द्वारा पिछला बकाया न देने व गन्ना मिलें न चलाने के रोष स्वरूप जाम लगा दिया गया। प्रधान बलविंदर सिंह राजू की अगुवाई में किसानों ने टांडा/अमृतसर मुख्य मार्ग गांव माड़ी पन्नवा के समीप सडक़ के बीचों बीच अपनी गाडिय़ां खड़ी कर जाम लगा दिया गया तथा पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

Advertisements

इस मौके पर पहुंचे हुए अलग-अलग वक्ताओं ने पंजाब सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार की तरफ से 25 रुपये बकाया प्रतिक्विंटल जो 11 करोड़ के करीब है ुसे अभी तक किसानों को नहीं दिया गया। पिछले वर्ष भी गन्ने की बकाया राशि 92 करोड़ रुपये के करीब है जो भी अभी तक सरकार द्वारा नहीं दी गई। वक्ताओं ने कहा कि गन्ने की खरीद हरियाणा में 345 व उत्तर प्रदेश में 350 रुपये प्रतिक्विंटल है लेकिन, पंजाब में पिछले कई वर्षों से गन्ने का एक ही दाम चला आ रहा है।

उन्होंने कहा कि कई बार इस संबंधी जिलाधीश गुरदासपुर को मांग पत्र दिया जा चुका है। लेकिन, अभी तक भी किसानों को पेश आ रही परेशानियों का हल नहीं निकाला गया। जिसके चलते बुधवार 20 नवंबर को किसानो ने टांडा-श्री हरगोबिंदपुर हाईवे पर अनिश्चित समय के लिए जाम लगा दिया तथा पंजाब सरकार खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। आक्रोशित किसानों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती तब तक रोष प्रदर्शन ऐसे ही जारी रहेगा।

इस अवसर पर सरपपरस्त कंवलजीत सिंह पंडोरी सचिव भारतीय किसान यूनियन कोषाध्यक्ष, बलकार सिंह, दलीप सिंह, राजू, लखविंदर सिंह कीड़ी, बख्शीश सिंह कीड़ी, निशान सिंह, महिंदर सिंह, कुलदीप सिंह, बलविंदर सिंह बीरा, सुलखन सिंह, सुरजीत सिंह, सुखजीत सिंह, नीपाल सिंह, गुरप्रीत सिंह, कमलजीत सिंह, कशमीर सिंह, तरसेम सिंह गोल्डी, बलजीत सिंह साबी, नीटा, सोनू मुल्लावाल, निशान सिंह, सरपंच चरणजीत सिंह पंडोरी, मंजीत सिंह सोनू, सदस्य पंचायत गुरप्रीत सिंह, बल्लू सहित कई गांव के किसान इस धरने में शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here