सिल्वर ऑक स्कूल में विद्यार्थियों की करवाई गई बैगलेस क्रियाएं

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। सिल्वर ऑक इंटरनेशनल स्कूल शाहबाजपुर टांडा में विद्यार्थियों के लिए बैगलेस दिवस मनाया गया। चेयरमैन तरलोचन सिंह बिट्टू के दिशा-निर्देश पर प्रिंसिपल राकेश शर्मा व प्रशासिका मनीषा संगर की अगवाई में मनाए गए बैगलेस दिवस पर विद्यार्थियों ने अलग-अलग क्रियाओं में भाग लिया।

Advertisements

गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए प्रिंसिपल राकेश शर्मा ने बताया कि इस दौरान दूसरी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के आम ज्ञान के मुकाबले करवाए गए और नर्सरी से पहली कक्षा के विद्यार्थियों ने पेंटिंग और क्ले मॉडलिंग जैसे कलात्मक क्रियाओं में भाग लिया। हर एक कक्षा में विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस दौरान मैनेजर करनजीत सिंह, तरुण सैनी, जग बंधन, गुरदयाल, संजीव शर्मा, विक्रमजीत सिंह, तरनजीत कौर, कुलविंदर कौर आदि के अलावा स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here