कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने होशियारपुर में चल रहे सभी विकास कार्यों का लिया जायजा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री पंजाब सुंदर शाम अरोड़ा ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से प्रदेश में समय पर सभी विकास कार्य संपन्न किए जाएंगे। वे लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे, जिस दौरान उन्होंने होशियारपुर में शुरु हुए सीवरेज व वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट, शहर में लग रहे सी.सी.टी.वी. कैमरों, कैंसर अस्पताल के निर्माण कार्य व आर.ओ.बी. का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया भी विशेष तौर पर मौजूद थे।

Advertisements

-कहा, विकास प्रोजैक्टों को मुकम्मल करने के लिए विभागों का आपसी तालमेल जरुरी

कैबिनेट मंत्री अरोड़ा ने इस दौरान अधिकारियों को कहा कि विकास प्रोजैक्ट को सही तरीके से व सही समय पर मुकम्मल करने के लिए विभागों का आपसी तालमेल जरुरी है, इस लिए वे एकजुटता से विकास कार्यों को संपन्न करने में अपना योगदान दें। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कम्यूनिटी हाल के निर्माण कार्य को जल्द शुरु करने की हिदायत भी की। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद जाकर सभी कार्यों का जायजा लेंगे व स्पेशल टीम से भी कार्यों की चैकिंग करवाई जाएगी। श्री अरोड़ा ने कहा कि सीवरेज व वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट के लिए लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व नगर निगम को आपसी तालमेल के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ विकास कार्य मुकम्मल किए जाएं।

कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए सीवरेज व वाटर सप्लाई प्रोजैक्ट के दौरान ट्रैफिक संबंधी कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद पाईप लाइन्स की चैकिंग करेंगे। उन्होंने कहा कि 40 करोड़ से ज्यादा की लागत से सीवरेज व वाटर सप्लाई का कार्य मुकम्मल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के माध्यम से 9.57 करोड़ रु पए की लागत से 55 किलोमीटर वाटर सप्लाई व 30.83 करोड़ रुपए की लागत से 56 किलोमीटर सीवरेज पाइप डालने का कार्य किया जा रहा है।

डिप्टी कमिश्नर ईशा कालिया ने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास प्रोजैक्टों में किसी भी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी विभाग तय समय पर अपने प्रोजैक्टों को संपन्न करें। उन्होंने कहा कि इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि आम जनता को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि विकास कार्यो में विभागों में आपसी तालमेल की कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस मौके पर नगर निगम कमिश्नर बलवीर राज सिंह, वन मंडल अधिकारी नरेश महाजन, एस.ई लोक निर्माण विभाग टी.आर. कतनौरिया, एस.ई. पावर कार्पोरेशन पी.एस.खांबा, एक्सियन सीवरेज बोर्ड आशीष कुमार, संबंधित ठेकेदार के अलावा अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here