विशेष सचिव उच्च शिक्षा पंजाब एम. पी. अरोड़ा ने किया सरकारी कालेज टांडा का दौरा

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। विशेष सचिव उच्च शिक्षा पंजाब एम. पी. अरोड़ा (आई.ए.एस.) ने आज ज्ञानी करतार सिंह यादगारी सरकारी कालेज टांडा का दौरा किया । इस दौरान कालेज पहुंचने पर प्रिंसिपल रजिंदर कौर का नेतृत्व में समूह स्टाफ ने विशेष सचिव अरोड़ा का स्वागत किया। इस दौरान सचिव अरोड़ा ने सरकारी राष्ट्रीय उच्च शिक्षा अभियान के अंतर्गत कालेज में लगभग 55 लाख की लागत के साथ बन रहे नये कंप्यूटर सैंटर की इमारत के निर्माण का निरीक्षण किया और एच.ई.आई.एस. अधीन चल रहे कार्यों बारे जानकारी हासिल की।

Advertisements

उपरांत समूह स्टाफ के साथ मीटिंग करते हुए उन्होंने स्टाफ के पास से कालेज में किये जा रहे कार्यों और आ रही समस्या बारे जानकारी हासिल की और भरोसा दिलाया कि इन समस्या का हल अपने स्तर पर ही आधिकारियों के साथ बातचीत करके हल ढूंढेंगे। इस मौके प्रिंसिपल रजिंदर कौर ने कालेज में चल रही गतिविधियों और कालेज की प्राप्तियों बारे जानकारी दी। इस मौके सचिव अरोड़ा ने कालेज स्टाफ को संबोधित करते हुए स्टाफ को ऊँची शिक्षा के मानक को ऊँचा उठाने के लिए अपनी, जिंमेवारिया तनदेही के साथ निभाने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जरूरतमंद विद्यार्थियों की तरफ विशेष ध्यान देने के लिए कहा।

इस मौके वाइस प्रिंसिपल राज कुमार, प्रोफैसर बलविंदर सिंह, प्रोफैसर गुरमीत सिंह, प्रोफैसर हरविंदर सिंह, प्रोफैसर शशि बाला, रंजना गुप्ता, नवदीप कौर, मनमोहन सिंह, चौधरी भुपिंदर सिंह, रमिंदर जीत कौर, दविंदर वड़ैच, सोनी चाहल, दीपक कपूर, हरमेश सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here