रेलवे मंडी स्कूल की हरप्रीया ने स्टेट जुडो प्रतियोगिता में हासिल किया स्वर्ण पदक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी की हरप्रीया ने बठिंडा में आयोजित हुई जुडो फैडरेशन ऑफ इंडिया स्टेट प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया है। हरप्रीया ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण जीतकर मनीपुर इम्फाल में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। हरप्रीया के स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने उसे अपनी शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में होने वाली प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने की प्रेरणा दी।

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने कहा कि स्कूल स्टेट तरनतारन में हरप्रीया ने तीसरा स्थान हासिल किया तथा 41वीं पंजाब जुडो चैंपियनशिप डी.ए.वी. यूनिवर्सिटी जालंधर में हुआ। जिसमें हरप्रीया ने रजत पदक जीत कर स्कूल का नाम रोशन किया। प्रिंसिपल ने कहा कि हरप्रीया खेलों के साथ-साथ पढ़ाई में भी होशियार है तथा आज वह खेल जगत में उमदा प्रदर्शन करके अपने माता-पिता, कोच व अध्यापक जोगिंदर कौर डी.पी.ई., शीला देवी व सर्वजीत कौर का नाम रोशन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here