खुशखबरी: रेलवे मंडी स्कूल की हरप्रीया खेलो इंडिया जुडो फेडरेशन के लिए चयनित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। रेलवे मंडी स्कूल में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब जुडो फेडरेशन की तरफ से एक पत्र आया जिसमें पूरे भारत के जुडो खिलाडिय़ों के नाम शामिल थे। खेलो इंडिया गुवहाटी आसाम में वर्ष 2020 में होने वाली जुडो फेडरेशन में हरप्रीया का चयन हुआ।

Advertisements

प्रिंसिपल ललिता अरोड़ा ने बताया कि पूरे होशियारपुर में हरप्रीया की भी इस खेल में लड़कियों में चुनाव हुआ है। उन्होंने बताया कि 11वीं कामर्स में पढऩे वाली हरप्रीया केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्किराज्य तथा राष्ट्रीय स्तर पर भी बहुत से पुरस्कार हासिल कर चुकी है।

प्रिंसिपल ने हरप्रीया के अभिभावकों , कोच, जगमोहन कैंथ व विशाल शर्मा को बधाई दी तथा स्कूल की शारीरिक शिक्षा की अध्यापिका जोगिंदर कौर, शीला देवी तथा सर्बजीत मैडम को बधाई दी। इस मौके पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने हरप्रीया को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उमदा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here