समाजसेवी युवाओं ने जरूरतमंदों के लिए खोला अनाज बैंक

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। अहियापुर के समाजसेवी नौजवानों ने पहल कदमी करते हुए जरूरतमंद परिवारों को मासिक राशन उपलब्ध करवाने के लिए अनाज बैंक खोला है। अहियापुर में हुए एक समागम के दौरान अनाज बैंक शुरू करने वाले पंडित संजीव शास्त्री, गगन वेद व बलराज महेंद्रू की अगवाई में जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा गया। इस अवसर पर पंडित सुनील शास्त्री व बलराज महेंद्रू ने बैंक की ओर से दी जाने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अनाज बैंक में उन परिवारों को अपनाया जाएगा जिनके सरकारी राशन लेने के लिए नीले कार्ड नहीं बने हैं। पहले पड़ाव में बैंक की ओर से अपनाए गए लगभग 50 परिवारों को महीना वार राशन पहले रविवार शाम 6 बजे दिया जाएगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि बैंक में राशन प्राप्त करने वाले जरूरतमंद परिवारों को का अकाउंट खोला गया है इसके साथ ही दानी भी बैंक में अपना अकाउंट खुलवा कर जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री बांटने में अपना योगदान कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अनाज बैंक का दायरा लगातार बड़ा किया जाएगा और जरूरतमंद परिवारों को राशन बांटा जाएगा, इसमें आटा, दाल, तेल, चीनी, चायपत्ती इत्यादि जरूरी समान शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि इस बैंक के लिए सिया शर्मा को उप प्रोजेक्ट डायरेक्टर बनाया गया है। इस अवसर पर आशु वैद, नवदीप सिंह, राहुल जसरा, गौरव कौड़ा, सोमनाथ, कमलजीत कौर इत्यादि भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here