सेंट सोल्जर स्कूल के छात्रों ने दिया पर्यावरण सुरक्षा का संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीटुशनज के छात्रों की ओर से ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ ‘स्टॉप एयर पोलूशन’ का संदेश देते हुए मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों ने मुंह पर मास्क पहनकर और हाथों में बैनर पकड़ रैली निकालते हुए बढ़ रहे हवा प्रदूषण पर चिंता प्रकट की। इस मौके पर छात्रों ने पेंटिगज द्वारा बताया कि वृक्षों की हो रही कटाई, प्लास्टिक के लिफाफों का अधिक इस्तेमाल इत्यादि हवा प्रदूषण में मुख्य भूमिका निभाते हैं। यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जिसका सीधा असर हमारी सेहत, हमारी सांस प्रणाली और हमारे बच्चों की ग्रोथ पर हो रहा है।

Advertisements

उन्होंने पृथ्वी का एक मॉडल बनाकर ‘लेट मी ब्रीथ’ का नारा दिया। इस मौके पर ग्रुप की वाइस चेयरपरसन संगीता चोपड़ा ने पर्यावरण सुरक्षा की अपील करते हुए कहा कि हमें रीयूज, रिड्यूस, रीसाइकिल पर गंभीरता से काम करना होगा। एयर पोलूशन के कारण ना सिर्फ मानव जाति बल्कि पशु-पक्षियों पर भी इसका सीधा असर हो रहा है। इस दौरान छात्रों ने ‘वायु प्रदूषण को आओ सब मिलकर रोको, अपने बच्चों के भविष्य के लिए कुछ तो सोचो’ के नारे के साथ रैली को समाप्त किया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा और प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों के प्रयास की सराहना की ओर सभी को इस दिशा में कुछ करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here