शौर्य ने बढ़ाया जिले का मान, राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में हासिल किया रजत

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से महाराष्ट्र में आयोजित हुई 65वीं राष्ट्रीय साइकिलिंग प्रतियोगिता में होशियारपुर के होनहार खिलाड़ी शौर्य ठाकुर ने सिल्वर मैडल जीतकर शहर व जिले को एक बार फिर गौरवांवित किया है। शौर्य ने महाराष्ट में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में उमदा प्रदर्शन करते हुए सिल्वरर मैडल पर कब्जा जमाया तथा राष्ट्रीय स्तर पर अपने शहर व जिले का नाम चमकाया।

Advertisements

गौरतलब है कि जिला स्कूल शिक्षा सुधार कमेटी के इंचार्ज शैलेन्द्र ठाकुर के होनहार पुत्र शौर्य ठाकुर ने इससे पहले भी अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया है। शौर्य की इस उपलब्धि के लिए उसके कोच, अभिभावक व अध्यापकों ने शौर्य को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर शौर्य के कोच ने बधाई देते हुए कहा कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी उमदा प्रदर्शन करके अपने भविष्य को संवार रहा है तथा आने वाले समय में शौर्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेकर अपने देश का नाम रोशन करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here