रोष प्रदर्शन-जाम: गिरफ्तारी के विरोध में लोगों ने घेरा थाना हरियाना

hariana-jaam-in-front-of-police-station-2017

-सैंचरी प्लाइवुड फैक्ट्री के साथ कुछ लोगों की हुई थी मामूली तकरार- पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए कर लिया था मामला दर्ज-लोगों के हुजूम को देखते हुए पुलिस के फूले हाथ पांव, दवाब के आगे पुलिस नहीं चली एक, आखिर छोडऩा पड़ा गिरफ्तार किया गुरदेव-आला अधिकारियों और हल्का विधायक पवन आदिया ने मौके पर पहुंच कर लोगों को शांत कर जाम खुलवाया-
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव नियाजियां में फैक्टरी प्रबंधों तथा इलाके के कुछ लोगों में मामूली तकरार के बाद हरियाना पुलिस द्वारा बड़ी फुर्ती के साथ मामला दर्ज करके आज 27 अप्रैल को प्रात: ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने से इलाके के लोगों ने बड़ी संख्या में थाना हरियाना का घेराव करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करनी शुरु कर दी तथा हरियाना पुलिस लोगों के रोष को देखते हुए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को छोडऩे पर विवश हो गई। लोगों द्वारा करीब 4 घंटे तक थाने का घेराव किया गया। गौरतलब है कि गांव दोलोवाल में सैंचरी पलिाई बोर्ड फैक्टरी में कैमीकल प्लांट लगाने के लिए शुरु किए गए कार्यों को बंद करवाने के लिए इलाका निवासियों द्वारा पिछले 49 दिनों से फैक्ट्री के नजदीक धरना दिया जा रहा है तथा 25 अप्रैल को शाम करीब साढ़े 6 बजे गांव नियाजियां में कुछ लोगों

Advertisements

hariana-jaam-in-front-of-police-station-2017

की फैक्ट्री प्रबंधकों के साथ मामूली तकरार हो गई थी। जिसके संबंध में थाना हरियाना पुलिस द्वारा गुरदेव सिंह तथा उसकी पत्नी निवासी नियाजियां, कुलविंदर सिंह निवासी सतौर के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था और आज सुबह करीब 5 बजे गुरदेव सिंह निवासी नियाजियां को हरियाना पुलिस ने घर से गिरफ्तार किया और उसे थाना हरियाना ले आए। इस बात का पता चलने पर लोगों में रोष की लहर दौड़ गई और लोग एकजुट होकर बड़ी संख्या में थाना हरियाना पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। थाने पहुंचे लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरदेव सिंह का किसी के साथ झगड़ा नहीं हुआ, परन्तु पुलिस ने उनकी एक न सुनी। इस पर लोगों का गुस्सा और भडक़ उठा और उन्होंने जाम लगाकर नारेबाजी शुरु कर दी। लोगों के रोष को देखते हुए थाने के मुख्य गेट को पुलिस ने ताला जड़ दिया। जिसके बाद लोग सडक़ पर बैठ गए और इससे जाम लग गया। लोगों द्वारा लगाए गए जाम की सूचना मिलने पर जहां आला पुलिस अधिकारी थाने पहुंच गए वहीं हल्का विधायक पवन कुमार आदिया भी मौके पर पहुंच गए। पवन आदिया ने लोगों को कहा कि पुलिस को किसी के साथ भी धक्केशाही नहीं करने दी जाए। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति के संबंध में पुलिस ने संघर्ष कमेटी की एक बैठक उनकी अगुवाई में हुई। जिसमें संघर्ष कमेटी की तरफ से मास्टर हरकंवल सिंह, सरपंच दविंदर कुमार,

सरपंच जसविंदर सिंह तथा अन्य व्यक्ति भी शामिल हुए तथा बैठक में फैसला हुआ कि गरिफ्तार किए व्यक्ति गुरदे्व सिंह को तुरंत छोड़ा जाए। गांव दोलोवाल में चल रहा धरना शांतिपूर्वक चलेगा तथा फैक्ट्री प्रबंधक किसी भी गांव के भीतर पुलिस की आज्ञा के बिना नहीं जाएंगे। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को दूसरे गेट के रास्ते अन्य थाने भेज दिया गया, परन्तु लोगों के रोष को देखते हुए उसे छोडऩा पड़ा। इस अवसर पर अन्य के अलावा महिंदर सिंह खैरड़, गुरदीप सिंह खुणखुण, डा. रवजोत सिंह, महिंदर सिंह, दविंदर कुमार, बीबी सतनाम कौर, कुलविंदर कौर, सरपंच महिंदर सिंह, बलविंदर कुमार, सरपंच हरविंदर कौर, सरपंच अमी चंद, जोगिंदर सिंह, हरप्रीत सिंह, सतनाम सिंह, जोगिंदर सिंह, शिंगारा सिंह, ओम सिंह, जगदीश सिंह, सोहन लाल, कुलविंदर सिंह, मनजीत कौर, हरपाल सिंह, दर्शन सिंह, सोनू, मनजीत सिंह, प्रदीप सिंह, लखविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, धर्मपाल सिंह, वीर सिंह, जरनैल सिंह, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, बाबा बिक्रम सिंह, अवतार सिंह, का. महिंदर सिंह, अमृतपाल सिंह, सुखमन सिंह, मक्खन सिंह आदि मौजूद थे।
इस संबंध में बात करने पर थाना प्रभारी यादविंदर सिंह से बात की गई तो पता चला कि वे छुट्टी लेकर चले गए हैं। इस संबँधी जानकारी देते हुए एडीशनल एस.एच.ओ. हरविंदर सिंह ने बताया कि गुरदेव सिंह को पूछताछ के लिए बाद ही छोड़ा गया है तथा तफ्तीश के लिए अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा तथा पर्चे में कोई तबदीली नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here