होशियारपुर रहा मुकम्मल बंद, किसानों के समर्थन में सडक़ पर उतरा हर वर्ग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। किसानों की तरफ से अलग-अलग जगहों पर धरने लगाकर रोड जाम करके मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसमें होशियारपुर से जमहूरी किसान सभा, किरती किसान सभा व दोआबा संघर्ष कमेटी व अन्य पार्टीयों की तरफ से शहर के अलग-अलग चौकों पर जाम लगाकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। कृषि बिल के विरोध में किसान संगठनों को कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, अकाली दल, आप सहित कई पार्टियों का साथ मिल रहा है। इस बिल पर मोदी सरकार के आश्वासन के बाद भी किसानों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है।

Advertisements

सैकड़ों की संख्या में किसानों द्वारा जगह-जगह पर रोड जाम कर दिए गए हैं। किसानों का कहना है कि केंद्र के कृषि बिल से न्यूनतम समर्थन मूल्य की व्यवस्था खत्म हो जाएगी और कृषि क्षेत्र भी देश के बड़े पूंजीपतियों के हाथ में चला जाएगा। उन्होंने कहा कि तीनों विधेयक वापस लिए जाने तक वह अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। इस अवसर पर प्रधान दविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, सरवन सिंह नूरपुर, गुरमेल सिंह, हरभजन सिंह, हरकमल सिंह, गुरमेश सिंह आदि सैकड़ों की संख्या में किसान मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here