महिलाओं ने सैर कर रही बुजुर्ग महिला से लूटा सोने का कड़ा

loot-at-hariana-hsp-2017-27-4-17

-हरियाना-जनौड़ी मार्ग पर कार सवार तीन महिलाओं ने दिया वारदात को अंजाम-सैर कर रही महिला के पास जाकर जबरदस्ती उतारा कड़ा और हुई फरार-
रिपोर्ट: प्रीति पराशर।
हरियाना (द स्टैलर न्यूज़)। एक तरफ जहां पूरे जिले में आए दिन हो रही लूटपाट की घटनाओं ने पुलिस की नींद उड़ा रखी है वहीं आम लोगों में भी दहशत का माहौल व्याप्त है। जिला होशियारपुर के दसूहा मार्ग पर स्थित थाना हरियाना के अंतर्गत कार सवार कुछ लोग सैर कर रही बुजुर्ग महिला के हाथ में पहना सोने का कड़ा छीन कर फरार हो गए। इस संबंधी बुजुर्ग महिला के पुत्र ने पुलिस को एक शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। जानकारी देते हुए विनोद सग्गी पुत्र इंद्रमोहन सग्गी निवासी हरियाना ने बताया कि उनकी माता सायं करीब साढ़े 4 बजे उसकी माता निर्मला सग्गी तथा उनके साथ बलदेव कौर हरियाना से जनौड़ी मार्ग पर सैर कर रही थी। इस दौरान जब वे मान आटा चक्की के समीप पहुंची तो उनके पास एक सफेद रंद की कार आकर रुकी। जिसे एक मोना व्यक्ति जोकि 20 साल का चल रहा था, चला रहा था तथा

Advertisements

उसमें तीन महिलाएं जिनकी उम्र करीब 45-50 साल की लग रही थी, सवार थी। उसने बताया कि इससे पहले की उनकी माता कुछ समझ पाती कार में सवार एक महिला ने उसकी माता का हाथ पकड़ लिया और हाथ में पहना हुआ करीब 70 हजार रुपये का सोने का कड़ा जबरदस्ती उतार कर फरार हो गए। उसने बताया कि जब यह घटना हुई तो वह अपने फार्म हाउस जा रहा था तथा उसने काफी कुछ दूरी से यह घटना देखी। परन्तु जब तक वे उनका पीछा करते कार सवार काफी दूर निकल चुके थे। उसने पुलिस को इस संबंधी बनती कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकडऩे की अपील की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि इलाके में नाकाबंदी बढ़ाई गई है तथा अगर किसी को भी असामाजिक तत्वों की कोई जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत पुलिस के ध्यान में लाया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here