रेलवे मंडी स्कूल की छात्राओं ने एनेर्जी प्रतियोगिता में हासिल किया दूसरा स्थान

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। सरकारी कन्या सीनियर सैकेेंडरी स्कूल रेलवे मंडी होशियारपुर की छात्राओं ने पंजाब एनेर्जी डेवेल्पमैंट एजेंसी द्वारा 18 दिसंबर को चौधरी बलबीर सिंह सैकेंडरी स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय स्किट, ड्रामा प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का मुख्य विषय एनेर्जी कंजरवेशन एडं एनेर्जी एफिशियेंसी था। रेलवे मंडी स्कूल की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में प्राइवेट वव सरकारी स्कूलों की टीमों को पिछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया।

Advertisements

बच्चों की इस स्किट को वहां मौजूद दर्शकों द्वारा सराहा गया। स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल ललिता रानी ने इस टीम का जोरदार स्वागत किया। प्रिंसिपल ने बताया कि उनके स्कूल में पहले से ही एक एनेर्जी क्लब चल रहा है जिस द्वारा विद्यार्थियों को समय-समय पर ऊर्जा के सुरक्षा एवं बचत की जानकारी दी जाती है। प्रिंसिपल ने बताया कि इस स्किट द्वारा भी बच्चों ने सूर्य ऊर्जा, सी.एफ.एल तथा एल.ई.डी. के प्रयोग तथा 4 स्टार उपकरणों का इस्तेमाल करके ऊर्जा की बचत के तरीकों के बारे बढिय़ा ढंग के साथ जानकारी दी। इस स्किट में अनमोल, प्रभजोत, रिंकू, खुशदिल तथा मनजोत ने भाग लिया। इस स्किट को स्कूल की अध्यापिकाओं सुमन लता तथा सीमा शर्मा द्वारा तैयार करवाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here