स्पैशल स्कूल के 3 बच्चों को मिली नौकरी, सचदेवा स्टाक्स में प्राप्त कर रहे अच्छा वेतन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। जेएसएस आशा किरण स्कूल के तीन स्पैशल विद्यार्थियों को सचदेवा स्टाक्स होशियारपुर में नौकरी मिली। सचदेवा स्टाक्स के प्रबंधक परमजीत सिंह सचदेवा और एंडी सचदेवा ने बताया कि स्पैशल बच्चों विक्की मिन्हास, चाहत और कुनाल सेठी को तीन महीने की आफिस ब्वाय की टै्रनिंग के बाद दफ्तरी काम के लिए रैगूलर कर्मचारी रखा गया है और बहुत बढिय़ा वेतन प्राप्त कर रहे है। ये विद्यार्थी अपने काम के प्रति बहुत ही ईमानदार हैं।

Advertisements

आशादीप वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान मलकीत सिंह महेडू व प्रिं. शैली शर्मा ने परमजीत सिंह सचदेवा तथा एंडी सचदेवा का स्पैशल बच्चों को नौकरी प्रदान करने के लिए धन्यवाद किया। प्रिं. शैली शर्मा ने बताया कि सामाजिक व्यवहार और निजी काम सीखने के बाद स्कूल में वोकेशनल ट्रैनिंग दी गई और आज ये बच्चें समाज में आत्म निर्भर हो गये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here