मैरीलैंड इंटरनैशनल स्कूल के छात्रों ने वार्षिक समागम में पेश की पंजाब की विरासत

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। मैरीलैंड इंटरनैशनल स्कूल आलमपुर का वार्षिक समागम रूह पंजाब दी में स्कूल के विद्यार्थियों ने पंजाबी सभ्याचार की विभिन्न झांकियां पेश करते हुए पंजाब की विरासत पेश की। स्कूल प्रबंधक कमल घोतड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस समागम दौरान एस.डी.एम. गुरदासपुर सकत्तर सिंह बल मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। समागम का आगाज विद्यार्थियों द्वारा शब्द गायन के साथ किया गया। उपरांत विद्यार्थियों ने स्टेज पर पंजाबी सभ्याचार के विभिन्न रंगों को पेश करते हुए गिद्धा तथा भंगड़ा की बेहतरीन पेशकारी की।

Advertisements

इस दौरान प्रबंधक कमल घोतड़ा ने मुख्य मेहमान तथा विद्यार्थियों के अभिभावकों का स्वागत करते हुए स्कूल की खेलों तथा पढ़ाई में प्राप्त उपलब्धिओं के बारे में अवगत करवाते हुए बच्चों के बहुपक्षीय विकास के लिए स्कूल की भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी दी। मुख्य मेहमान एस.डी.एम. बल ने मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित करते हुए पर्तिस्पर्धा भरे इस युग में ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए सख्त मेहनत करने के लिए प्रेरणा दी। इस मौके शिक्षा बोर्ड से सुखदेव सिंह भुललर, कार्यकारी अधिकारी वक्फ बोर्ड निर्मल सिंह घोतड़ा, मनप्रीत कौर घोतड़ा, सरपंच नवदीप पाल सिंह रिंपा, जोगिन्दर सिंह, केवल सिंह, गुरदयाल सिंह, झिरमल सिंह, सलिंदर सिंह, मोनिका रत्न,जगदीश सिंह, केहर सिंह, प्रभजिंद्र सिंह, वरिंदर सिंह, दलजीत सिंह, चरणजीत कौर इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here