सांझ कमेटी सदस्यों की बैठक आयोजित, सुरक्षा सुविधाओं संबंधी जागरूकता फैलाने पर की चर्चा

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: समीर सैनी। सहायक डायरैक्टर जनरल पुलिस प्रशासन तथा सी.पी. पंजाब चण्डीगढ़, इंस्पैक्टर जनरल पुलिस कम्यूनिटी पुलिसिंग पंजाब, एस.एस.पी. होशियारपुर तथा जिला कम्यूनिटी पुलिस अधिकारी के दिशा दिशानिर्देशों पर पंजाब सरकार के आदेशों पर जिला तथा सब-डवीजन के सांझ कमेटी मैंबरों के साथ मासिक बैठक जिला सांझ केन्द्र होशियारपुर में आयोजित की गई। जिसमें इंचार्ज जिला तथा सबडिवीजन सांझ केन्द्र होशियारपुर इंस्पैक्टर केवल सिंह, निखिल बाली, गुरदीप सिंह तथा इसके अलावा जिला सांझ केन्द्र के सदस्य डा. जमील बाली, कृष्ण गोपाल नंद, मास्टर महिंदर सिंह, ओमप्रकाश, प्रेम सैनी, परशोतम लाल दरोच, बहादुर सिंह तथा जे.एस.बडियाल आदि उपस्थित थे।

Advertisements

बैठक में कमेटी सदस्यों की तरफ से सर्दी के मौसम में ज्यादा धुंध होने के कारण ट्रैक्टर-ट्राली तथा टैंपू पर रिफ्लेक्टर लगाने का सुझाव दिया ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। प्रो. बहादुर सिंह ने कहा कि पुलिस हैल्प लाइन के टैलीफोन नंबरों की फ्लेक्सें तैयार करवाकर सारे स्कूलों तथा कालेजों में लगाई जानी चाहिए। कृष्ण गोपाल नंद ने सुझाव दिया कि ट्रैफिक लान की फीस में बढ़ावा होने के कारण पब्लिक में काफी मायूसी छाई है, जो चसलान करने की बजाए पहले कुछ समय के लिए पब्लिक को अपने व्हीकलों के कागजात पूरे रखने संबंधी तथा ट्रैफिक के नियमों संबंधी अवगत करवाना चाहिए ताकि पब्लिक ट्रैफिक नियमों की पालना करने संबंधी वचनबद्ध रहे तथा प्रेम सैनी ने कहा कि रात के समय में पुलिस की तरफ से महिलाओं को छोडऩे के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग किया जाएगा उस गाड़ी का रंग अलग होना चाहिए ताकि कोई नई दुर्घटना न हो सके। इसके अलावा जिला सांझ केन्द्र कमेटी के सदस्यों की तरफ से कमेटी के सदस्य आनंद बांसल के अचानक देहांत हो जाने पर शोक व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here