गांव जौड़ा में 28 दिसंबर को लगाया जाएगा आंखों का निशुल्क जांच व आपरेशन कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। अकाल चैरिटेबल सोसायटी की तरफ से गांव जौड़ा में 28 दिसंबर को मेगा आई चेकअप व आपरेशन कैंप लगाया जा रहा है। सोसायटी के सरपरस्त प्रवासी पंजाबी दानी गुरदेव सिंह नरवाल के दिशा निर्देश पर हुई बैठक में कैंप की तैयारियों संबंधी डा. लवप्रीत सिंह पाबला की अगुवाई में विचार विमर्श करते हुए मुख्य सेवादार कोच दलबीर सिंह, हरविंदर सिंह व सुखबीर सिंह सुक्खा ने कैंप संबंधी जानकारी दी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि प्रवासी पंजाबियों कुलबीर सिंह, सतनाम सिंह, जसवीर सिंह की ओर से केवल सिंह नरवाल की याद में लगाया जा रहा यह कैंप गुरुद्वारा बाबा काहन दास जी गांव जौड़ा में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाया जाएगा। इस कैंप में सीता देवी स्मरणीय वेव्स अस्पताल टांडा के माहिर डाक्टरों की टीम डा. पीयूश सूद की अगवाई में सेवाएं देगी। उन्होंने बताया कि कैंप में आंखों के चैकअप के साथ-साथ मरीजों को ऑपरेशन के लिए भी चुना जाएगा जिनके ऑपरेशन सोसायटी की ओर से उसी दिन वेव्ज अस्पताल में निशुल्क करवाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here