महावीर दल ने स्वतंत्रता सेनानी पं. मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। भारतीय सनातन धर्म महावीर दल की तरफ से महान स्वतंत्रता सेनानी भारत रतन महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम अजोजित किया गया। इस अवसर पर भारतीय सनातन धर्म दल के प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा गोपाल आनंद और महासचिव भारत भूषण वर्मा ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित मदन मोहन मालवीय जी ने सवतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान डाला था। उन्होंने कहा कि बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी पंडित जी की महान देन है।

Advertisements

पंडित जी सनातन धर्म में असीम आस्था रखते थे। आनंद ने बताया कि जब इलाहबाद और हरिद्वार में अंग्रेज अधिकारी जूते पहन कर पवित्र गंगा घाट पर जाते थे, तब इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए पंडित मदन मोहन मालवीय और गोस्वामी गणेश दत्त ने महाबीर दल के रूप में स्वयं सेवक तैयार किये तांकि कुंभ मेले में यात्रियों की सेवा सुविधा सनातन धर्म के लोग खुद मर्यादा से कर सकें।

आज भी महावीर दल के स्वंय सेवक कुम्भ मेलों में सेवा करते है। पंडित जी के जीवन से सनातन धर्मियों और देश भगतो को प्रेरणा।लेनी चाहिए। इस अवसर पर सुखदेव सिंह लक्की, राज कुमार, अश्वनी शर्मा छोटा, पवन शर्मा, अश्वनी वर्मा, राहुल आनंद, राजेश वर्मा, सतिन्दर शर्मा, हितेश गुप्ता,जोगिंदर मोगा व सोनू जोशी ने महामना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here