गांव पट्टी की टीम ने जीता 38वां फुटबाल टूर्नामैंट, डा. राज ने किया सम्मानित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित गांव पंचायत पट्टी व स्पोट्र्स क्लब पट्टी की तरफ से नगर निवासियों के सहयोग से गांव पट्टी की दशहरा ग्राऊंड में 38वां वार्षिक फुटबॉल टूर्नामैंट करवाया गया। सरपंच मेजर शिंदरपाल की अगुवाई में करवाए गए इस टूर्नामैंट में खिलाडिय़ों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया तथा अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान हलका विधायक डा. राज कुमार ने टूर्नामैंट में पहुंचकर खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाया तथा खिलाडिय़ों के साथ परिचय की। टूर्नामैंट दौरान खेले गए फाईनल मैच में ओपन वर्ग में पट्टी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लहली कलां को 1-0 के साथ हराकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया।

Advertisements

अंडर-14 के फाईनल मैच दौरान मरूला ने पट्टी को टाईब्रेकर द्वारा हराकर जीत हासिल की। इस मौके पर उपस्थित विधायक डा. राज ने खिलाडिय़ों के साथ परिचय करते हुए कहा कि पंजाब सरकार आज के युवाओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा तथा तंदरुस्ती प्रदान करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है तथा इन्हीं प्रयासों के तहत सररकार द्वारा नौजवानों को बेहतर वातावरण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध है। डा. राज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें सामाजिक बुराईयों से दूर रहकर खुद को खेलों के साथ जोडऩा चाहिए ताकि पंजाब सरकार ने जो अपने राज्य को तंदरुस्त बनाने का सपना देखा है उसे साकार किया जा सके। इस मौके पर विधायक डा. राज, सरपंच मेजर शिंदरपाल व आए हुए गणमान्यों ने संयुक्त तौर पर टूर्नामैंट में विजेता रहे खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किए तथा बच्चों को भी खेलों के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर महिंदर सिंह मल्ल चेयरमैन, सरपंच मेजर शिंदरपाल, सोहन सिंह बडवाल प्रधान, कुलवीर सिंह ओजला, प्रवीन कुमार, जगजीत सिंह गिल, दलजीत सिंह सहोता, गुरप्रीत सिंह शोकर, जरनैल सिंह धारीवाल, तिलक राज धीमान, सतिंदर कुमार धीमान, राष्ट्रीय क्रिकेटर एवं कोच कुलदीप धामी, राजा सिंह खालसा, भुपिंदर सिंह संघा, महंत पवन कुमार दास, बिशंबर दास, नरिदर सिंह पंच, सोहन लाल पंच, बलवीर सिंह चीमा, बलकार सिंह संघा, सरदारा सिंह, नंबरदार तरलोचन सिंह चीमा, नंबरदार सतीष कुमार, नंबरदार देसराज सिंह, नरिंदर सिंह पंच, सोहन लाल पंच, डा. चंद्र शेखर, रशपाल सिंह लभा, सुनील कुमार, गुरबचन सिंह, महिंदर सिंह, अशोक कुमार शर्मा, हरप्रीत सिंह, राजीव कुमार, अमरजीत जीती, मास्टर बलविंदर सिंह बिहाला, गुरमीत सिंह सहोता, लखवीर सिंह, संदीप सैनी, दर्शन सिंह, भुपिंदर सिंह सोढी, रशपाल सिंह माला, सुरिंदरपाल सिंह तंबड़, जोगा सिंह, सतिंदरपाल आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here