जनतक संगठनों की सांझे मोर्चे की राष्ट्रीय स्तरीय हड़ताल 8 जनवरी को

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। जनतक संगठनों के सांझे मोर्चे की ब्लाक स्तरीय बैठक स्थानीय शिमला पहाड़ी पार्क में आयोजित की गई। पंजाब सुबार्डीनेट सर्विसिस फैडरेशन के ब्लाक प्रधान मंजीत सिंह के नेतृत्व आयोजित बैठक दौरान अलग-अलग विभागों के यूनियन नेताओं ने भाग लिया। इस मौके सांझे मोर्चे के अलग-अलग नेताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार की किसान, मजदूर तथा जन विरोधी नीतीओं के खि़लाफ़ केंद्रीय ट्रेड यूनियन तथा मुलाजि़म फ़ेडरेशन की ओर से 8 जनवरी को की जा रही राष्ट्रीय स्तरीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए समूह संगठनों के नेता व कार्यकर्ताओं को लामबंद किया गया।

Advertisements

इस दौरान संबोधित करते हुए संगठनों के वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारों विरोधी नीतीओं को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए राष्ट्रीय स्तरीय हड़ताल ऐतहासिक होगी तथा टांडा इलाके की ओर से भरपूर समर्थन मिलेगा। इस दौरान पेंशनर्स यूनियन की ओर से शिव कुमार, हरदीप खुड्डा, सुखदेव सिंह, सुखदेव राज रमेश अहियापुरी, आशा वर्कर प्रधान राज कुमारी, आशा रानी, परमजीत कौर, जीटीयू की ओर से अमर सिंह, वरिंदर कुमार, मिड-डे-मील की ओर से तृप्ता देवी, कांता देवी, दविंदर सिंह मूनक, मंजीत कौर, मनिंदर कौर व अन्य भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here