श्री राजपूत करणी सेना ने बिजली की बढ़ी दरों पर जताया रोष

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कस्बा हरियाना में श्री राजपूत करणी सेना के सदस्यों की एक बैठक शहरी प्रधान कुलदीप शर्मा की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में सभी सदस्यों ने अलग-अलग विषयों में विचार विमर्श किया गया। जिसमें अभी कुछ दिन पूर्व पंजाब सरकार की ओर से बिजली की बढ़ाई हुई दरों पर गहरी चिंता प्रगट करते हुए इसके खिलाफ सरकार पर रोष व्यक्त किया है।

Advertisements

श्री राजपूत करणी सेना शहरी प्रधान कुलदीप शर्मा ने कहा कि एक तरफ बढ़ रही महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है और ऊपर से बिजली की दरों की बढ़ोतरी से लोगों पर महंगाई का बोझ और डाल दिया है। उन्होंने कहा कि राज्यों के मुकाबले पंजाब में बिजली की यूनिट का रेट ज्यादा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि प्रत्येक जरूरतमंद परिवार व व्यक्ति को मुफ्त बिजली की सहूलियत दी जाए और राज्यों के तर्ज पर बिजली का रेट कम है।

इस अवसर पर प्रसिद्ध समाज के सेवक प्रदीप प्रभाकर, भाजपा मंडल प्रधान अजय चोपड़ा, योग शिक्षक करन कुमार, सुभाष कुमार, संदीप कुमार, राजीव डोगरा, जसविंदर सिंह, राजू मुकेश डडवाल आदि श्री राजपूत करणी सेना सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here