मां भामेश्वरी देवी जी का वार्षिक सम्मेलन श्रद्धापूर्वक संपन्न, सैकड़ों श्रद्धालुओं ने टेका माथा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मां भामेश्वरी देवी मंदिर गांव भाम में वार्षिक धार्मिक कार्यक्रम श्रद्धापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम 14 जनवरी से 21 जनवरी तक चला। 21 तक चले इस कार्यक्रम दौरान गांव में सुबह 4:30 बजे प्रभात फेरी प्रारंभ की गई उपरांत शिवशक्ति अनुष्ठान प्रारंभ किया गया जिसमें शिव महापुराण, सवालाख शिवमहामंत्र जाप, पूजन एवं रूद्राभिषेक, श्रीमद्देवीभागवत् मूलपाठ पारायण, चण्डीपाठ, श्री दुर्गा नवाणमन्त्र जप सवालाख पाठ का आयोजन किया गया।

Advertisements

20 जनवरी को शोभायात्रा निकाली गई तथा इस दौरान धन्वंतरि वैद्य मंडल की तरफ से आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें जरूरतमंद मरीजों की जांच करके उन्हें मुफ्त दवाईयां दी गई। 21 जनवरी को यज्ञ की पूर्णाहुति के साथ ऋषि भण्डारा आरंभ किया गया।

मंदिर परिसर में महामाई भामेश्वरी देवी जी का विशाल जागरण करवाया गया। इस मौके पर संचालक विनोद बहनजी ने सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद किया तथा सभी को इस पर्व के लिए बधाई दी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि प्रथम पीठाधीश्वर माता ऊषा रानी जी का निर्वाण दिवस 25 मई 2020 को भाम मंदिर में ही मनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here