नारूनंगल स्कूल: लाजपत राये ने बाक्सिंग चैंपियनशिप में किया शानदार प्रदर्शन, 4 बार बना चैंपियन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला बाक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल नारूनंगल के लाजपत राये ने बाक्सिंग अंडर-19 में लगातार 4 बार चैंपियन बनने का सम्मान प्राप्त किया है। स्कूल प्रबंधकों ने खिलाड़ी लाजपत राये की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह खिलाड़ी पंजाब तंदरुस्त खेलें जोकि स्पोट्र्स विभाग द्वारा आयोजित की गई थी, में राज्य स्तरीय खेलों में जोकि फिरोजपुर में आयोजित हुई थी, में कांस्य पदक जीत कर होशियारपुर के स्कूल नारूनंगल का नाम रोशन किया।

Advertisements

इस मौके पर प्रिंसिपल शैलेन्द्र ठाकुर ने स्कूल में सुबह की सभा में समूह अध्यापकों की उपस्थिति में लाजपत राये को ट्राफी देकर सम्मानित किया। स्कूल के खेल इंचार्ज सुरजीत सिंह की अगुवाई में स्कूल के 42 खिलाडिय़ों ने राज्य स्तरीय खेलों में भाग लिया तथा 2 खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक हासिल किए। इस मौके पर सोहन लाल, नवदीप महाजन, परमजीत, अनिल, ऊमेश गुप्ता, रणजीत, जसपाल, पलविंदर, विनोद, अभिषेक, प्रभजोत, राजकुमारी, सुनीता, रीना, मोनिका, पुनम, बलजीत, रिशू, रूपिंदर कौर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here