सेंट सोल्जर स्कूल ने मनाया राष्ट्रीय मतदाता दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: जतिंदर प्रिंस। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल टांडा में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम को दौरान छात्रों को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी। स्कूल डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने कहा कि देश की नौजवान पीढ़ी को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए तथा लोकतंत्र प्रणाली की मजबूती के लिए मतदान अधिकार का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। उन्होंने इस मौके पर छात्रों को बताया कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है।

Advertisements

यहां लोगों के द्वारा लोगों के लिए लोगों की ही सरकार चुनी जाती है। यहां सभी नागरिकों को 18 साल की उमर के बाद मतदान का संविधानिक अधिकार प्रापत है। इस लिए हम सब को इस अधिकार का देश की बेहतरी के लिए जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इस दौरान डायरेक्टर साहनी ने सभी स्टाफ सदस्यों को प्रण करवाया कि वह लोकतंत्र में पूर्ण विश्वास रखने वाले भारतीय नागरिक के तौर पर देश की लोकतंत्रिक परंपरा को कायम रखते हुए बिना किसी डर अथवा भाषा, जाति, वर्ग, समुदाय, धर्म या दबाव के वोट का इस्तेमाल करें। उन्होंने 18 साल की उमर के ऊपर सभी छात्रों को अपनी वोट बनवाने के लिए प्रेरित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here