सुतेहरी खुर्द: पतंग उड़ाते हुए तीसरी मंजिल से गिरा मनप्रीत, अस्पताल ले जाते हुई मौत

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। होशियारपुर के फगवाड़ा रोड स्थित मोहल्ला सुतेहरी खुर्द (संतोख नगर) में आज समय मातम का माहौल छा गया जब एक बच्चा पतंग उड़ाते हुए तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया।

Advertisements

अस्पताल ले जाते समय बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की पहचान मनप्रीत (13) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी सुतेहरी खुर्द के रुप में हुई है। जानकारी अनुसार बच्चे छत पर पतंग उड़ा रहे थे कि सायं करीब 4 बजे मनप्रीत तीसरी मंजिल से नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय मनप्रीत ने दम तोड़ दिया।

इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। पता चला है कि मनप्रीत के पिता दो दिन पहले ही विदेश गए थे और अब वे कल ही वापिस आ रहे हैं। मनप्रीत दो भाई थे व ये बड़ा था और खालसा स्कूल पुरहीरां में पढ़ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here