नए आधुनिक भारत का निर्माण करेगा बजट 2020-21: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: मुक्ता वालिया। वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने मोदी सरकार के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा पेश किए गए 2020-2021 के केंद्रीय बजट की सराहना की।

Advertisements

उन्होंने इसे सरल स्पर्शी व सबके विकास तथा विश्वास पर खरा उतरने वाला बजट बताया और कहा कि नए आधुनिक भारत के निर्माण के लिए किसानों, मध्यम वर्ग, गांवों, शिक्षा व स्वास्थ्य का बजट में विशेष ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि किसान की 2022 तक इस बजट के माध्यम से निश्चित ही दोगुनी आय होनी संभव होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटलाइजेशन पर फोकस होने की वजह से गांवों में आधुनिक तकनीक से तरक्की होगी। इस वजह से गरीबों तथा नौकरी पेशा व मध्यम वर्ग को भारी राहत मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here