विधायक गिलजियां ने बाबक व गनीपुर बधन में नवनिर्मित सडक़ों का किया उद्घाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने बीते दिवस गांव बाबक व गनीपुर बधन में लगभग 78 लाख की लागत से बनी संपर्क सडक़ों का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक गिलजियां ने सडक़ों का उद्घाटन करते कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से गांव की नुहार बदलने के लिए चलाए गए मिशन के अंतर्गत 31000 किलोमीटर ग्रामीण क्षेत्र की सडक़ों का निर्माण करवाया गया है और हल्का उड़मुड़ के सभी गांव के विकास के लिए वह लगातार प्रयत्न कर रहे हैं।

Advertisements

इस अवसर पर एक्सईन मनजीत सिंह, ब्लाक प्रधान कांग्रेस अवतार सिंह खोखर, जिला प्रधान यूथ कांग्रेस दमनदीप सिंह बिल्ला, वाइस चेयरमैन राकेश वोहरा समिति सदस्य राजकुमारीएसडीओ रविंद्र पाल, जेई बलदेव राज, जीए मुरली मनोहर, सरपंच सेवा सिंह सीकरी, पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह, सरपंच बलविंदर कौर, याकूब, मास्टर गुरमेल सिंह, ज़ैल सिंह, करनैल सिंह, इकबाल सिंह, सरपंच देवेंद्र सिंह, बाबा सुखदेव सिंह, सुक्खा बाबक, सुखविंदर सिंह, गुरमीत सिंह, गुरदेव सिंह, बलविंदर सिंह, कृपाल सिंह आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here