गिलजियां द्वारा चलाए “मोबाइल अस्पताल” की टीम ने गांव दबुर्जी में लगाया चिकित्सा कैंप

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। मुख्यमंत्री पंजाब के राजनैतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां के निजी मोबाइल अस्पताल का सेवा मिशन लगातार जारी है। इसी मिशन के तहत अस्पताल की टीम की ओर से आज गांव दबुर्जी में निशुल्क चिकित्सा कैंप लगाया गया। सरपंच जसवीर सिंह विक्की की अगवाई में लगाए गए इस कैंप का उद्घाटन कांग्रेस नेता जोगिंदर सिंह गिलजियां ने किया।

Advertisements

इस अवसर पर डा. बलविंदर सिंह, डा. गुरप्रीत कौर, गुरमीत सिंह, रंजीत सिंह, उषा रानी, काजल शर्मा, जसबीर सिंह व तीरथ सिंह की टीम ने सेवाएं देते हुए 160 लोगों की जांच की और दवाएं दी। इस अवसर पर अलग-अलग तरह के मेडिकल टेस्ट भी किए गए।

इस दौरान मौजूद जोगिंदर सिंह गिलजियां ने बताया कि यह मिशन लगातार जारी रहेगा और टीम हलके के हरेक गांव को कवर करेगी। इस अवसर पर सरपंच विक्की दबुर्जी, बिक्रमजीत सिंह पूर्व सरपंच, गुरमीत सिंह, रणजीत सिंह, बलविंदर कौर, जसपाल सिंह, मस्तान सिंह, रजिंदर सिंह घोतड़ा, निर्मल सिंह घोतड़ा, बलकार सिंह, भगवंत सिंह, अवतार सिंह, सूबेदार सूरत सिंह, दलजीत सिंह जर्मनी, कैप्टन जसवीर सिंह, कुलजीत सिंह सोनू, बलविंदर कौर व गांव निवासी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here