होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। थाना सिटी पुलिस ने वीरवार को सायं करीब 4 बजे माल रोड बाल वाटिका के समीप रिक्शा पर संजीवनी शरणम जा रहीं शशि गुप्ता का पर्स झपटने वालों के फोटो जारी किए हैं। पुलिस ने जनता से अपील की कि अगर कोई इन्हें जानता हो तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दे। पुलिस का कहना है कि सी.सी.टी.वी. से प्राप्त फुटेज के आधार पर प्राप्त हुई झपटमारों की जानकारी से उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
गौरतलब है कि वीरवार 6 फरवरी को शशि गुप्ता निवासी शक्ति नगर जब अपनी बहन के साथ सिविल लाइन स्थित संजीवनी शरणम में जा रही थीं तो बाल वाटिका के समीप एक्टिवा सवार दो युवकों में से एक ने उनका पर्स झपट लिया और फरार हो गए थे। इस दौरान शशि गुप्ता रिक्शा से गिर गई थीं और उनके घुटने पर चोट आई थी। पुलिस ने इस संबंधी शिकायत दर्ज कर झपटमारों की तलाश शुरु कर दी थी।