विकास कार्य के लिए जल्द ही 25 करोड़ की ग्रांट होगी जारी: गिलजियां

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। बी.डी.पी.ओ. कार्यालय टांडा में ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित हुई। इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार विधायक संगत सिंह गिलजियां ने ब्लॉक टांडा के सरपंचों व पंचों से गांव की समस्याएं सुनते हुए गांव में होने वाले विकास कार्यो के लिए प्रपोजल हासिल किये। इस अवसर पर पंचायतों की समस्याएं सुनने के उपरांत विधायक गिलजियां ने बताया कि क्षेत्र का कोई भी गांव विकास से अछूता नहीं रहेगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से गांवों व शहरों के विकास के लिए 25 करोड़ की ग्रांट जारी की जा रही है। जिसके लिए उन्होंने गांव की सभी पंचायतों को गांव में होने वाले विकास कार्यों की प्रपोजल एक हफ्ते में देने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र का विकास पार्टी से ऊपर रहते हुए किया जाएगा और इसके लिए अगर किसी भी पार्टी से संबंधित किसी भी सरपंच को कोई समस्या आती है तो वह सीधा उनसे संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर बीडीपीओ स्टाफ को सरपंचों व पंचों की सहूलत के लिए काम करने की हिदायत देते हुए पंचायतों को ईमानदारी से गुणवत्ता भरपूर विकास कार्य करने की प्रेरणा की गई। इस अवसर पर उन्होंने नई बनी सडक़ों की मजबूती व लंबी उम्र के लिए पंचायतों को सडक़ों के किनारे बरम बचाए रखने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर जोगिंदर सिंह गिलजियां, पंचायत समिति टांडा के चेयरमैन जरनैल सिंह जाजा, बीडीपीओ शुक्ला देवी राकेश वोहरा, चेयरमैन सिमरन सिंह सैनी, पंचायत समिति सदस्य व सरपंच सुखविंदर जीत सिंह झावर, समिति सदस्य व सरपंच दविंदरजीत सिंह बड्डी पिंड, सरपंच विजय पाल, सरपंच सुरजीत सिंह, मास्टर विक्रमजीत सिंह दबुर्जी जिला परिषद सदस्य रविंदर पाल सिंह गोरा, सरपंच गुरबख्श सिंह रड़ा, सरपंच जसवीर सिंह, विक्की, सुखविंदर सिंह गुर्जर, सरपंच सोहन सिंह, सरपंच सतपाल सिंह, सत्ती, सरपंच बलविंदर सिंह, सरपंच जसवीर सिंह खुड्डा, मनी शाहबाजपुर, सरपंच अश्विनी कुमार ज़हूरा, सरपंच अमरीक सिंह इब्राहिमपुर, सुरिंदर कौर, सुखविंदर झावर, विजयपाल, हरिंदर बघियाडी, पुष्पेंद्र सिंह, सरपंच बलबीर सिंह कांधला शेखां, सरपंच जरनैल सिंह कराला, सरपंच जोगिंदर सिंह, हरदीप सिंह साबी, हरिंद्रा भागियां, सत्या सिद्धू, लाड़ी गिल, सरपंच गुरबख्श सिंह मीरापुर, सुरजीत सिंह जौड़ा, महावीर सिंह, दलबीर सिंह, जसवीर सिंह काला, हरमेश बस्सी जलाल, जोगिंदर सिंह फौजी कॉलोनी, सरपंच कूड़ा राम, सरपंच हरजिंदर सिंह ठाकुर, रविंद्र कौर, एसडीओ विनोद कुमार, अंजली शर्मा, बलजीत सिंह, कुलदीप सिंह देहरीवाल इत्यादि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here