महाबीर दल सनातन धर्म की सेवा के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका में रहेगा: कृष्ण गोपाल आनंद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। भारतीय सनातन धर्म महाबीर दल का राष्ट्रीय अधिवेशन बरनाला में कार्यकारी अध्यक्ष मोहन लाल गर्ग की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभा को दल के कार्यों की विस्तार से जानकारी देते हुए महासचिव सज्जन शर्मा ने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेला, प्रयागराज कुंभ मेला, सालासर मेला, पिहोवा मेला दौरान दल की तरफ से जो विशाल सेवा शिवर लगाये गए थे। वह स्वयं सेवकों के सहयोग से कामयाब रहे। उन्होंने कहाकि आज इस सभा मे उपस्थित सभी स्वयं सेवकों को गर्व है कि हम उस संस्था में रहकर धर्म और समाज की सेवा कर रहें है।

Advertisements

जिसकी स्थापना भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय जी और त्याग मूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त जी ने सनातन धर्म की रक्षा और सेवा के लिय की थी। कृष्ण गोपाल आनंद ने कहाकि महाबीर दल भविष्य में भी धर्म की सेवा के लिय अग्रणी भूमिका में प्रयासरत्त रहेगा। सनातन धर्म की उन्नति के लिय यहां स्वयं सेवक की संख्या बढ़ाई जाएगी वही स्वयं सेवकों की अलग अलग विभाग बनाकर उन्हें सेवा कार्य की जिम्मेदारी दी जाएगी। धर्म के प्रचार प्रसार के लिए नई योजनाएं बनाई गई है। जिसको जल्द शुरू किया जाएगा।

चुनावी बैठक में महाबीर दल के मुख्य प्रधान कृष्ण कुमार गर्ग, महासचिव सज्जन शर्मा, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण गोपाल आनंद (होशियारपुर) मुख्य मेला प्रबंधक सचिव एवं प्रदेश महासचिव भारत भूषण वर्मा (होशियारपुर) कोषाध्यक्ष वरिंदर विन्दू तथा मुख्य दलपति कपिल शर्मा को सर्वसम्मति से चुना गया। सरपरस्त विनोद कुमार पपनेजा (पिहोवा हरियाणा) और सोमनाथ कपूर ठोल (कुरुक्षेत्र) को नियुक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here