गोपाल मंदिर में 16 फरवरी से प्रारंभ होगी श्रीमद्भागवत कथा: राजेश बांसल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्रीमद्भागवत प्रचार एवं गौसेवा समिति होशियारपुर की तरफ से 16 से 23 फरवरी तक गोपाल मंदिर, कमालपुर में श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी तैयारियों एवं अन्य व्यवस्थाओं को लेकर समिति पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक प्रधान राजेश बांसल की अगुवाई में हुई। इस मौके पर राजेश बांसल ने बताया कि कथा ज्ञान यज्ञ के उपलक्ष्य में 16 फरवरी को दोपहर 1 बजे से गीता पार्क हीरा कालोनी से कलश शोभायात्रा प्रारंभ होगी जोकि बस स्टैंड, कमालपुर चौक से होती हुई जालंधर रोड कमालपुर स्थित मंदिर प्रांगण में पहुंचेगी।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कथा रोजाना बाद दोपहर 3 से सायं 7 बजे तक होगी तथा इस दौरान डा. महेश गोस्वामी जी महाराज भागवत भूषण श्रद्धालुओं को कथा रसपान करवाएंगे। उन्होंने समस्त प्रभु प्रेमियों से अपील की कि समय पर पहुंचकर कथा श्रवण करें। श्री बांसल ने बताया कि कथा आयोजन की समस्त तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं तथा जो शेष बची हैं उन्हें भी जल्द पूरा कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर चेयरमैन संजीव अरोड़ा, सचिव राजन सरीन, कोषाध्यक्ष दविंदर सरीन, सतीश बांसल, सुरेश बांसल, उमेश गुप्ता, संजीव शर्मा, रमेश गुप्ता, राजेश सरीन, राजीव शर्मा, सुमनकांत गुप्ता, दीपक धीर, विकास धीर, सुदेश शर्मा, आशा ठाकुर, कमल सरीन, रीटा सरीन, ऊषा बजाज आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here