गांव सीकरी में 15 परिवारों की झुग्गियां जलकर राख, लाखों की नकदी व सामान का नुकसान

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। गांव सीकरी में गत रात हुई आगजनी की घटना से प्रवासी खेत मज़दूरों की झुग्गियों जलकर राख हो गई। आगजनी की घटना से 15 परिवारों की झुग्गियों में पड़ा सारा समान और नकदी जलकर राख हो गई। रात साढ़े आठ बजे भडक़ी आग पर गांव के सरपंच सेवा सिंह, गांव निवासियों ने प्रवासी मज़दूरों की मदद कर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया।

Advertisements

आगजनी की इस घटना से प्रवासी मज़दूर सविता, अमोद और जंगली का 20-20 हज़ार, प्रदीप की 32 हज़ार, गोबिंद की 75 हज़ार, राजू मंडल की 90 हज़ार और लोहा की 30 हज़ार नकदी, रामदर की लगभग 80 हज़ार, ललिता की 30 हज़ार, प्रियंका की 40 हज़ार, सुखिदा देवी, प्रभु, राम न्यास, अशोक और अनिल मंडल के 50 -50 हज़ार की नकदी और सारा समान राख हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here