उपभोक्ता संरक्षण एक्ट के संबंध में करवाया जागरुकता सैमिनार

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: रिषीपाल। संत माझा सिंह करमजोत कालेज मिआनी में उपभोक्ता संरक्षण एक्ट के संबंध में जानकारी देने के लिए एक विशेष सेमिनार करवाया गया। प्रिंसिपल डॉक्टर हरजिंदर कौर की अगुवाई में कॉमर्स विभाग की ओर से करवाए गए इस सेमिनार के दौरान प्रोफेसर अमनदीप कौर, प्रोफेसर सोनम व प्रोफेसर मनप्रीत कौर ने विद्यार्थियों को उपभोक्ताओं के अधिकारों के बारे में जानकारी देते हुए उपभोक्ता संरक्षण एक्ट के बारे में बताया।

Advertisements

उन्होंने बताया कि कैसे यह एक्ट उपभोगताओं के हकों की राखी करता है और उपभोक्ताओं को क्या-क्या अधिकार देता है। इस संबंध में विद्यार्थियों की ओर से किए गए सवालों के जवाब भी दिए गए। प्रिंसिपल डा. हरजिंदर कौर ने उपभोक्ताओं के अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान प्रोफेसर अनुराधा, प्रोफेसर शिवानी, प्रो. गुरप्रीत कौर, प्रोफेसर अमनदीप कौर, प्रोफेसर नरेंद्र कौर, प्रोफेसर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here