लकड़ मंथन से प्रज्ज्वलित करके किया श्री रुद्र चण्डी महायज्ञ का शुभारंभ

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर चैरीटेबल सोसायटी एकता नगर की तरफ से करवाए जा रहे श्री रुद्र महायज्ञ एवं श्री मद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन वेदपाठियों द्वारा लकड़ मंथन से अग्नि प्रज्जवलित की गई। इस अवसर पर आचार्या राजिंदर प्रसाद हरिद्वार के नेतृत्व में 40 वेदपाठियों द्वारा सहयोग किया जा रहा है तथा उन्होंने मंत्रोच्चारण किया। आचार्य राजिंदर प्रसाद ने कहा कि यज्ञ में रुद्र की दो लाख बीस हजार और दुर्गा जी की एक लाख 80 हजार आहुति डाली जाएगी। इसकी परिक्रमा मात्र से ही सभी कष्ट दूर हो जाते हैं।

Advertisements

श्री नंद अन्नपूर्णा मंदिर एकता नगर में किया जा रहा है धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन

उन्होंने बताया कि यज्ञ साक्षात ईश्वर है। यज्ञ के पहले दिन मुख्य यजमान प्रदीप अग्रवाल, ममता अग्रवाल लुधियाना वालों ने पूजा अर्चना की और यज्ञ में आहुति डाली।

इस अवसर पर प्रधान रमेश चंद्र अग्रवाल, महासचिव तरसेम मोदगिल, कोषाध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, दविंदर वालिया गुरु जी, नील कमल शर्मा, विकास सिंगला, सुरेश लुधियाना, पंडित रमेश जोशी, अशोक कुमार, सोवन सिंह, वृज बिहारी, राजीव शर्मा, निखिल अग्रवाल आदि ने भी यज्ञ में आहुति डाली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here