बुआ दित्ता के भजन सोहणे मुकटां वालेया आजा वे घर मेरे पर खूब झूमें श्रद्धालु

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। श्री शिव मंदिर न्यू माडल टाउन में 34वां वार्षिक सम्मेलन एवं सर्वमूर्ति प्राणप्रतिष्ठा दिवस समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित संत समागम में स्वामी विशंभरा नंद जी ने प्रवचनों की गंगा बहाई, जिसमें उपस्थित श्रद्धालुओं ने खूब डुबकियां लगाईं। इस दौरान स्वामी बुआ दित्ता जी ने भी प्रवचनों और भजनों के माध्यम से उपस्थिति को मंत्रमुग्ध किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवान शिव की कृपा हो तो सब संभव हो जाता है। यह सारा संसार शिव तत्व से बना है और शिव ही सभी में सम्माहित हैं। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि मंदिर प्रांगण में धार्मिक अनुष्ठान करवाने से जहां हमारे बच्चों में सत्य सनातन धर्म के संस्कारों का प्रवाह होता है वहीं मंदिर से जुड़े रहने से हमारा आचरण एवं व्यवहार में भी सौम्यता आती है।

Advertisements

हर समय भक्ति भाव में डूबे रहने से किए गए कार्यों को भगवान खुद पूर्ण करते हैं। इस दौरान उन्होंने भजन “दर -दर भटककर मैं आया तेरे द्वार, मेरी भी दाता सुनलो पुकार, आया भिखारी है, मेरे भोले भंडारी” और “सोहणे मुकटां वालेया आजा वे घर मेरे, आजा वे घर मेरे, असां तां सुणेया तूं मक्खण खावें, दुध मक्खणा दे पेड़े, आजा वे घर मेरे” सुनाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। इस दौरान उन्होंने एक के बाद एक भजन से पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

इस मौके पर प्रधान पार्षद कमलजीत कटारिया, संरक्षक देवराज कटारिया, अशोक गुप्ता व नवीन जैरथ के अलावा महिला मंडल अध्यक्ष माता सुमित्रा वालिया, नरेश वालिया, पं. पृथ्वी चंद, सतपाल ठेकेदार, अशोक गुप्ता, संजीव गुप्ता, उमेश गुप्ता, हरमेश कुमार, सुभाष गंभीर, कमल डडवाल, नरेश गुप्टा बंटी, अशोक भाटिया, सतनाम कसाना, उमेश गुप्ता, रामस्वरुप शर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here