सरबत के भले की अरदास के साथ किया फतेह अकादमी का उदघाटन

टांडा उड़मुड़ (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: रिषीपाल। ब्रिटिश एक्सपर्ट शिक्षा संस्था की ओर से टांडा इलाके के विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई फतेह अकादमी का उद्घाटन सरबत के भले की अरदास के साथ हुआ। इंचार्ज दलजीत कौर तथा संदीप कौर की देखरेख में शुरू हुई इस अकादमी के उद्धघाटन दौरान श्री सुखमनी साहिब के पाठ के भोग उपरांत सजाए गए धार्मिक दीवान में रागी जत्थे द्वारा कीर्तन से संगत को निहाल किया गया।

Advertisements

उपरांत सरबत के भले की अरदास के साथ ज्ञानी करतार सिंह मेमोरियल सरकारी कालेज टांडा की प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने रिबन काट के अकादमी का उदघाटन किया। इस मौके प्रिंसिपल राजिंदर कौर ने उच्च शिक्षा के प्रसार के लिए प्रबंधकों को शुभकामनाएं दी। इस मौके प्रबंधकों ने बताया कि अकादमी में प्लस वन तथा 12वीं कक्षा के सी बी.एस.ई तथा पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के विद्यार्थीओं को नान मैडीकल, मैडीकल, कॉमर्स तथा आट्र्स की फुल टाइम कोचिंग दी जाएगी।

इस मौके कमलजीत सिंह कोलार, नगर कौंसल प्रधान हरीकृष्ण सैनी, हरमीत औलख, गुरदेव सिंह रललन, गुरसेवक मार्शल, कृष्ण शर्मा, लिटल किंगडम स्कूल अध्यक्ष गगन वैद, डा. लवप्रीत सिंह पाबला, सैंडी मॉडल टाउन, जंगवीर सिंह चौहान, हरदीप खुड्डा, अमरजीत सिंह संधू, जगदीप मान, करतार सिंह, बौबी मालवा, सुमित तुली, बलराम पूरी, कुलजीत सिंह बुढीपिन्ड, एडवोकेट हरजोत कमल सिंह, मंजीत सिंह खालसा, सुखपाल सिंह, सतिंदर संधू मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here