गांव हरदोखानपुर में कोहली स्पोट्र्स क्लब ने करवाया तीसरा कुश्ती दंगल

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। कोहली स्र्पोटस क्लब गांव हरदोखानपुर के प्रधान सुरमू पहलवान के नेतृत्व मे तीसरा कुश्ती दंगल करवाया गया। विभिन्न स्थानों से आए पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। राजकुमार थापर और सफी हीर ने बताया कि बड़ी माली की कुश्ती शमशेर (दीनानगर) और गोपी लीला के बीच करवाई गई। जिसमें शमशेर (दीनानगर) पहलवान विजयी रहा। इस दंगल में कुल 70 कुश्तियां करवाईं गई। जिसमें अलग-अलग स्थानों से पहलवान पहुंचे।

Advertisements

जिसमें सीना और रीज्जा ईरान से और पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, जम्मू के पहलवानों ने हिस्सा लिया। दंगल में डा. जमील बाली, जतिंदर सिंह लाली बाजवा, डा. सरीन, राजीव सांई, अमरपाल काका, ठेकेदार भगवान दास, योगेश अरोड़ा, शारदा पंडित, जोध सिंह,लारैंस चौधरी,महाजन ठेकेदार, हरी ओम, शिव शर्मा, सतीश कुमार बिट्टू, सतिन्द्र वसीट, बिट्टा, राजकुमार (राजू), डा॰ दीक पाल, कालू मंडी, लक्की प्रधान, गरीन्द्र सैनी (सरपंच खानपुर), गुरदायाल सिंह, वरिन्द्र सैनी कलौटी, मौनू (भुंगा),रविंदर हीरा, भगवान सिंह चौहान, रवि कुमार (बबलू), जसवीर (बबलू), मुहम्मद अमीर खान, गोल्डी पम्मा, दलजीत सिंह जंडा, सोनू गिल, हाजी गुलाम हुसैन, हाजी लाल हुसैन, गुलाम रसूल, फतेह मुहम्मद, बहादुर खां, खलील अहमद आदि मुख्यातिथि के तौर से पहुंचे।

इसमें कोहली स्पोट्र्स क्लब के सदस्य दीपा सरपंच, रविन्द्र सिंह (रिंकू), गनी पहलवान, शाम दीन, मुरीद हुसैन, शैन्टी पहलवान, यासनी, आशिक अली, हसन दीन, बड़ा सुदाम, छोटा सुदाम, नूर आलम, मुहम्मद सफी, मुहम्मद रफी, सुआरूदीन मुहम्मद योरस, हैदर (बिल्लू) गरिंदर सैनी आदि शामिल हुए। इस मौके पर संबोधन करते हुए डा. जमील बाली ने कहा कि इस तरह के खेलों से प्रोत्साहित होकर बच्चों को नशो से दूर किया जा सकता है क्योंकि खेल तंदरुस्ती के साथ-साथ अनुशासन में रहना भी सिखाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here