जिले में हो रहे माइनिंग घोटाले तथा गुंडा टैक्स की सीबीआई करे जांच: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद व भाजपा नेताओं जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, महामंत्री विनोद परमार, पूर्व मेयर शिव सूद, विजय पठानिया,सुरेश भाटिया, सतीश बावा,अर्चना जैन,विपुल वालिया, अमरजीत लाडी ने पंजाब सरकार से मांग रखी है कि होशियारपुर में भी चल रहे माइनिंग घोटाले तथा गुंडा टैक्स वसूली की जांच सीबीआई से करवाई जाए। उन्होंने कहा कि माननीय हाईकोर्ट ने रोपड़ के माइनिंग घोटाले की जांच का स्वयं संज्ञान लेकर जांच सीबीआई को सौंप कर सराहनीय काम किया है।

Advertisements

इस तरह होशियारपुर में भी माइनिंग में चल रहे घोटाले की सीबीआई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि माइनिंग माफिया कांग्रेसी नेताओं की छत्रछाया में पंजाब के खजाने को हजारों करोड रुपए का चूना लगा रहा है। पूरे पंजाब की रेत,बजरी की खदानें मात्र 274 करोड़ रुपए में कांग्रेसी नेताओं के चहेतों में बांट दी गई,जबकि इन खदानों से 15 से 20 हजार करोड़ का सालाना बिजनेस होता है।

गुंडा टैक्स के नाम पर रेत,बजरी का गटका ढोने वाले वाहनों से होशियारपुर में भी 4 से 5 रुपए प्रति फुट वसूला जा रहा हैं। रेत की ट्राली अकाली-भाजपा सरकार के समय 1200 से 1300 रूपये में मिल जाती थी। अब मुश्किल से 4500 रुपए में मिलती है। भाजपा नेताओं ने सीबीआई जांच के दायरे में होशियारपुर को भी शामिल करने की मांग रखते हुए कहा कि सीबीआई ही काग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं के इस खेल में संलिप्त होने का पर्दाफाश कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here