मोहल्ला कमालपुर मेरी जन्मभूमि, विकास करवाना मेरा फर्ज: पार्षद बिट्टू भाटिया

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। शक्ति सेवा समिति की तरफ से वार्ड नं 42 के मोहल्ला कमालपुर पुराने डाकखाने वाली गली में प्रधान अमरजीत शर्मा की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मोहल्ला कमालपुर वार्ड नं 42 के पार्षद सुरेश भाटिया को मोहल्ले में पिछले पांच वर्ष से करवाए गए विकास कार्यों के लिए मोहल्ले निवासियों की तरफ से ढोल-धमाके के साथ मुंह मीठा करवाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पार्षद सुरेश भाटिया बिट्टू ने कहा कि मोहल्ला कमालपुर उनकी जन्म भूमि है, इसका विकास करवाना उनकी ड्यूटी तथा फर्ज है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2015 से कमालपुर निवासियों ने उन्हें पार्षद चुना था और 2020 तक उन्होंने मोहल्ले की डटकर सेवा की तथा मोहल्ला निवासियों ने भी उन्हें खूब प्यार दिया है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि वह समूह मोहल्ला निवासियों को वायदा करते है कि अगले पांच वर्ष में भी वह इससे अधिक विकास कार्य करवाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि मोहल्ला कमालपुर में 2015 से पहले पीने वाले पानी की काफी समस्या थी। जिसको देखते हुए सबसे पहले गली नं 9 में एक बड़े ट्यूबवैल का बोर करवाया गया। जिसकी पूरी मशीनरी जमीन में है जिसके साथ चौक खराब नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि आज तक मोहल्ला कमालपुर में किसी भी जगह पर पीने वाले पानी की कोई समस्या नहीं आई है तथा आगे भी इसी तरह रिकार्ड तोड़ विकास करवाएगे।

उन्होंने मोहल्ला निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह अपने वार्ड को अपने परिवार की तरह देखते है। इस मौके महिला विंग तथा युवाओं द्वारा भी उन्हें मुंह मीठा करवाकर अपनी खुशी जाहिर की। इस मौके पर प्रधान अमरजीत शर्मा ने कहा कि पार्षद सुरेश बिट्टू भाटिया ने मोहल्ले में बिना किसी भेदभाव से रिकार्ड तोड़ विकास करवाया है।

इस अवसर पर अमरजीत शर्मा, विनय खन्ना, डा. प्रवीण राणा, राकेश भसीन, नवनीत भाटिया, सतीश सरीन, विनोद मल्होत्रा, नंद लाल अश्विनी खन्ना, अमित धवन, हिमांशु ग्रोवर, अजमेर सिंह, अंजु, दीपक खन्ना, गौरव सलूजा, कपिल सलूजा, राजू भाटिया, विक्की सचदेवा, राज कुमार ग्रोवर, मदन लाल, विपन वर्मा, मोहित खन्ना, मनी भसीन, पुनकित भाटिया, माधव शर्मा, गोमजी शर्मा, हनी, तरसेम लाल, वंश नैय्यर, सूरज शर्मा, मदन मोहन बाली, मुकुल ग्रोवर, हरमिंदर सिंह, श्रीमती अनीता शर्मा, शकुंतला देवी, रजनी खन्ना, ईशा नैय्यर, नीतू न्यारी, सिलविया, अमिता अरोड़ा, चंद्रा, आशा अरोड़ा, निशा शर्मा, कशलिया देवी, सुनीता भाटिया, शशि मल्होत्रा, अभि भाटिया, मनोज कुमार, रमेश सचदेवा, अशोक कपूर आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here