वर्मा हुंडई होशियारपुर में नई क्रेटा कार की हुई लॉचिंग

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू/जतिंदर प्रिंस। होशियारपुर के टांडा रोड पर स्थित वर्मा हुंडई में डी.टी.ओ. करम सिंह व वर्मा हुंडई के एम.डी. रमन वर्मा ने नई क्रेटा कार की लॉचिंग की। इस मौके पर रमन वर्मा ने ग्राहकों का धन्यवाद करते हुए गाड़ी की विशेषताएं बताई। इस अवसर पर सेल्ज हैड इंद्रजीत सिंह परमार ने बताया कि नई क्रेटा एक फीचर से भरपूर एस.टू.वी है। हुंडई मोटर इंडिया ने 2020 क्रेटा को आऊटगोइंग मॉडल की तुलना में अधिक आकर्षिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। जबकि बाहरी को पूरी तरह से नवीनीकृत किया गया है, कैबिन में कुछ शानदार जोड़ा है।

Advertisements

बाहरी अपडेट के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आप क्रेटा 2020 में 3 डी कैस्केडिंग ग्रिल, ट्रिपल एल.ई.डी. हैडलाईट्स के साथ बूमरैंग के आकार डी.आर.एल.एस., कंटूरेड टेलगेट, एल.ई.डी. टेललाईट्स जैसी बाहरी फीचर्स दिए हैं। इसके साथ एल.ई.डी. हाई माउंट स्टॉप लैंप, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, रूफ रेल्स लाईड सिल गार्निश और 17 इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील शामिल है। इसके साथ आपको 10.25 इंच टचस्क्रीन, इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल डिसप्ले, और पनोरमिक सनरुफ के साथ 7 इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल जैसे नए फीचर्स नजर आएंगे।

इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, फ्रंट और रियर यू.एस.बी. चार्जर, टी.पी.एम.एस, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, एल.ई.डी. रीडिग लैंप और 2-स्टेप रिकलाइनिंग रियर सीट जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें ब्लू लिंक कनेक्टिविटी तकनीक भी है। इस कार को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है तथा मौके पर ही 25 के करीब बुकिंग हुई। इस मौके पर सेल्ज मैनेजर अंकुश भार्गव, राजन धीर, सतीश भारद्वाज, अमित बहल, राजेश, विजय झा, राज कुमार, सुरेश राणा व अमित शर्मा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here