जिला ऊना के तीन संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव: सीएमओ

logo latest

ऊना (द स्टैलर न्यूज़)। जिला ऊना में कोरोना से मिलते-जुलते लक्षणों के चलते दो संदिग्ध व्यक्ति क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि एक मामला सोमवार को सामने आया जबकि एक संदिग्ध व्यक्ति रविवार देर शाम को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती हुआ था। दोनों संदिग्ध हाल ही में विदेश यात्रा करके लौटे हैं।

Advertisements

सीएमओ ने कहा कि दोनों के सैंपल लेकर टांडा व एनआईवी पुणे भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पहले से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती तीन मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। तीनों की रिपोर्ट पुणे से प्राप्त हो चुकी है और टेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक उनमें कोरोना का विषाणु नहीं पाया गया है। लेकिन अहतियात के तौर पर उन्हें अभी भी 14 दिन तक होम क्वारंटीन में रहने को कहा गया है। सभी को निर्देश दिए गए हैं कि वह अलग-थलग अपने घरों में ही रहें और घरों से बाहर न निकलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here