जमातियों में पाजिटिव की संख्या हुई 4, पूरे गांव वासियों का करवाया जा रहा मैडीकल

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश यादव। लगातार 2 दिनों में चार कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र के लोगों में अत्यन्त दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।

Advertisements

बछवाड़ा पहुंचे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा व एसपी अवकाश कुमार ने कादराबाद गांव पहुंच कर समूचे गांव के लोगों को बाहर निकलने पर पाबंदी लगाते हुए सभी लोगों को चिकित्सीय जांच का आदेश दिया है। बताते चले कि पिछले दिनों बाहर आए कुल 11 धर्म प्रचारकों के जमातियों को प्रशासन ने पकड़ा था। जिसमें दो लोगों को चिकित्सीय जांच हेतु भेजा गया था।

 

जबकि शेष 9 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। मैडीकल रिपोर्ट: उपरांत पता चला कि उन जमातियों में जिनके सैंपल लिए गए हैं वह कोरोना पॉजिटिव हैं जिसके बाद क्वारंटाइन सेंटर में रखे गये 9 लोगों के सैंपल जांच में पुन: वीरवार को मेडिकल टीम द्वारा दो लोगों को पॉजिटिव घोषित किया गया है। इस प्रकार कोरोना संक्रमण का शिकार हुए पॉजिटिव लोगों की संख्या चार हो गई है। डीएम बेगूसराय के आदेशानुसार बुधवार को ही जिले में प्रवेश करने वाली सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गयी है।

इधर कादराबाद गांव में डीएम के आदेश पर समस्त गांव के लोगों की चिकित्सीय जांच की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। गांव पहुंचे डीएम अरविन्द कुमार वर्मा गांव के लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का शतप्रतिशत अनुपालन करने का निवेदन करते देखे गये। इस मौके पर उन्होने पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का उचित मार्गदर्शन किया। इस मौके पर बीडीओ डा.विमल कुमार, सीओ सुरजकांत, तेघरा एसडीओ निशांत कुमार, एसडीपीओ ओमप्रकाश समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here