खुद को अधिकारी बताकर करफ्यू का उल्लंघन करने वाले पर मामला दर्ज

टांडा उड़मुड़(द स्टैलर न्यूज़)। टांडा पुलिस ने फौजी कालोनी मॉडल टाऊन निवासी एक व्यक्ति के खिलाफ करफ्यू की उल्लंघना करने का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी इंस्पैक्टर हरगुरदेव सिंह ने बताया कि पुलिस ने यह मामला गांव के पंचायत सदस्य कुलवीर सिंह पुत्र सरवन सिंह के बयान के आधार पर कार चालक जसपाल सिंह पुत्र मदन सिंह के खिलाफ दर्ज किया है।

Advertisements

पुलिस को दिए अपने बयान में कुलवीर सिंह ने बताया कि उनकी पंचायत ने जिलाधीश होशियारपुर अपनीत रियात के निर्देशों अनुसार कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गांव में सरपंच जोगिंदर सिंह तथा अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ठीकरी पहरा लगाया था। जब उन्होंने बार-बार कार चालक उक्त व्यक्ति को आने-जाने से रोका तथा करफ्यू लगे होने का हवाला देकर ऐसा करने से रोका तो उसने उनके साथ गलत व्यवहार किया तथा खुद को अधिकारी बताकर (अपना गलत पद बताकर) उन्हें गुमराह किया है। वहीं, पुलिस को शिकायत देने उपरांत पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए कार को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here