बैसाखी पर्व पर महंत रमिंदर दास ने की सरबत के भले की अरदास

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। उदासीन आश्रम डेरा बाबा चरण शाह बहादुरपुर में आज बैसाखी का त्यौहार बहुत ही सादे ढंग से मनाया गया। इस मौके पर न तो श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा होने दी गई और न ही बैसाखी मेला लगाया गया। डेरे के महंत रमिंदर दास जी ने सरबत के भले की कामना का संदेश देते हुए लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस का संकट खत्म होने तक घरों में रहें तथा भगवान से प्रार्थना करें कि वे हमें इस संकट से जल्द से जल्द छुटकारा दिलाएं। महंत रमिंदर दास जी ने बताया कि पंजाबी सभ्याचारक कमेटी की तरफ से बैसाखी के अगले दिन करवाया जाना वाला मेला भी नहीं करवाया जा रहा। क्योंकि, मेले में हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है तथा कोरोना वायरस के खतरे के कारण सोशल डिस्टेंसिंग रखकर ही इससे मुक्ति पाई जा सकती है।

Advertisements

 

murliwala

उन्होंने डेरे के प्रति आस्था रखने वाले हजारों-लाखों श्रद्धालुओं से कहा कि भगवान जल्द ही सब ठीक कर देंगे तथा आने वाले त्यौहार हम सभी एक साथ पूरी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाएंगे। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए विश्व शांति के कल्याण हेतु पाठ भी किया गया। इस अवसर पर महंत मोहन दास जी, पूर्व मेयर शिव सूद के अलावा अन्य श्रद्धालु मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here