अनोखा विरोध: भूख से बेहाल लोगों ने ढोल एवं थाली बजाकर मांगी रोटी

बछवाड़ा/बेगूसराय(द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: राकेश कुमार। दियारा क्षेत्र के दादुपुर पंचायत में लॉकडाउन के बीच भुखमरी झेल रहे लोगों ने सिस्टम के खिलाफ अनोखा विरोध प्रकट किया है। मंगलवार को दादुपुर के मुखिया प्रतिनिधि राजेश शर्मा के नेतृत्व में पंचायत के सैकड़ों गरीब, बेसहारा एवं भूख से त्रस्त लोग गांव के डीलर के पास पहुंच गए। तत्पश्चात उक्त लोगों ने फिजिकल डिस्टेंस कायम रखते हुए एक-एक मीटर की दूरी बनाकर अपना बोरिया-बिस्तर बिछाया। ढोलक झाल की धुन पर नारे, श्लोक, चौपाई एवं जोगिरा गायन के माध्यम से भोजन, पानी, तेल, साबुन, चीनी की मांग करने लगे।

Advertisements

इस क्रम में दियारा क्षेत्र बोरिया-बिस्तर पर जमे लोगों द्वारा “भुख लगी है, रोटी दो रोटी दो के नारों से गुंजता रहा। मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कि लॉकडाउन के क्रम में सभी लोगों को खाद्यान्न मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। जबकि जमीनी हकीकत यह है कि गांवों के डीलरों के द्वारा अभी तक खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है। साथ हीं उन्होने बताया कि सरकार द्वारा घोषणा के अनुरूप अगर राशन कार्ड धारियों के अनाज वितरण कर भी दिया जाता है। इसके बाद भी हजारों ऐसे परिवार हैं जिन्हे राशन कार्ड नहीं है। राशन कार्ड का आभाव झेल रहे लोगों के लिए भी सरकार एवं प्रशासन को सहानुभूति पुर्वक विचार करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here