शहरवासियों को अब तो लूटना बंद कर दो बादल साहब: आप नेता

img1441875342127

-कहा, 2017 में किस मुंह से शहरी आबादी से वोट मांगेगी भाजपा-
होशियारपुर 10 सितंबर: जनसमुह को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य एडवोकेट नवीन जैरथ, लोक सभा हल्का इंचार्ज जरनैल सिंह मनु, सैक्टर इंचार्ज वरिंदर सैनी व जसबीर सिंह राजा ने पंजाब की सत्ताधारी अकाली भाजपा सरकार की कड़ी आलोचना की। इन नेताओं ने कहा कि पंजाब की शहरी आबादी पर प्रकाश सिंह बादल की सरकार धोखा कर नए-नए टैक्स लगा रही है। उन्होंने कहा कि बादल सरकार द्वारा एक तरफ शहरी लोगों को पानी व सीवरेज के बिल मुआफ करने का लालीपोप दे रही है वहीं दूसरी तरफ बिजली के बिलों पर दस प्रतिशत अतिरिक्त सरचार्ज लगाया जा रहा है। यह फैसला किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं है और यह सरकार द्वारा शहरी लोगों को लूटने के सिवाये और कुछ नहीं। आप के इन नेताओं ने कहा कि जहां लोगों का पानी व सीवरेज का सालाना बिल लगभग 1000 रु. से 1500 रु. तक आता था वहीं अब बिजली की दरों में बढौतरी के बाद बिजली के बिल में औसतन जनता को 4000 से 5000 रु अधिक चुकाने पडेंगे। उन्होंने कहा कि  शहरी जनता पर पडने वाले इस अतिरिक्त बोझा डालने में भाजपा भी बराबर की जिम्मेदार है। ऐसा लगता है कि जैसे भाजपा को 2017 में शहरी वोट नहीं चाहिए। शहरी जनता पहले ही बिजली के बिलों पर लगने वाले फुटकल खर्चों के नाम पर वसूली से तंग आ चुकी है। आप नेताओं ने कहा कि वे जल्द ही आम जनता संग मिलकर बिजली की दरों में की गई बेतहाशा बढौतरी के विरुध एक बडा आंदोलन करेंगे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here