डी.एस.पी. सत्येंद्र ने किया मंडी का दौरा, की पहल के आधार पर खुद को सुरक्षित रखने की अपील

हरियाना (द स्टैलर न्यूज़),रिपोर्ट: प्रीति पराशर। कोरोना वायरस कोविड-19 के चलते चल रहे लोकडाउन व करफ्यू के दौरान दानामण्डी में किसानों द्वारा गेहूं की आमद के दौरान मंडियों में सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए दाना मंडी सीकरी रोड हरियाणा में डी.एस.पी सत्येंद्र कुमार चड्ढा व एस.एच.ओ. हरियाणा सुरजीत सिंह मांंगट ने पुलिस पार्टी सहित दाना मंडी का दौरा किया व वहां पर उपस्थित नौजवान वालंटियर, किसानों, लेबर व आढ़तियों के साथ-साथ मंडी से संबंधित सभी लोगों को कोरोना कोविड-19 के संबंध में जरूरी हिदयातों का पालन करने की अपील की।

Advertisements

इस दौरान उन्होंने लेबर तथा किसानों को सामाजिक दूरी बनाए रखने व मुंह ढक कर काम करने व बार-बार हाथ धोने, किसी को न छूने आदि बातों संबंधी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। डीएसपी सत्येंद्र चड्डा ने नौजवान वालंटियरो द्वारा की जा रही समाजसेवा के लिए उनका आभार व्यक्त किया व भविष्य में भी उनसे ऐसे ही सहयोग के लिए उनका मद्गर्गदर्शन किया। उन्होंने सभी को स्वयं की सुरक्षा को पहल देते हुए अपनी सेवाएं निभाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति प्रशासन की हिदायतों की खिलाफ़त करता पाया गया तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here