छात्रों ने पोस्टर बनाकर कोरोना के विरुद्ध जंग में जुडऩे का दिया संदेश

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कोरोना वायरस के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन दौरान सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीटूशनज की सभी ब्रांचों के छात्रों को घर पर ही स्टडी मैटेरियल मुहैया करवाया जा रहा है तथा पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। इसी के चलते प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल गढ़दीवाला के छात्रों के लिए एक आनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। ‘कोविड-19’ थीम पर आधारित आयोजित इस आनलाइन प्रतियोगिता में स्कूल के लगभग 70 छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान छात्रों ने पेंटिंग बना कर कोरोना विरुद्ध छेड़े गए युद्ध मे सभी को जुडऩे का संदेश दिया।

Advertisements

छात्रों ने पेंटिंगज द्वारा घर में रहने, समाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने तथा बार-बार साबुन या सैनेटाइजर से हाथ धोने की अपील के साथ-साथ पूरे विश्व के लिए तंदरुस्ती की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रिंसिपल रुपिंदरजीत सिंह ने कहा कि स्कूल खुलने पर मुकाबले के विजेताओं की घोषणा की जाएगी ओर उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here